भुवनेश्वर, 13 जनवरी । पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस सूचना से वे काफी दुखी हैं।
उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन के बारे में जानकर काफी दुःखी हूं। यादव एक जननेता थे तथा सार्वजनिक जीवन में उनका काफी लंबा जीवन रहा। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार व समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।