श्रीनगर, 01 अगस्त । काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) की टीमों ने आज कश्मीर के बांदीपोरा, श्रीनगर, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में छापा मारा है।
यह कार्रवाई इन जिलों के 11 स्थानों पर की गई है। सीआईके की इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि मे पुलिस स्टेशन सीआईके में दर्ज आतंकी भर्ती मामला (एफआईआर संख्या 06/2023) है। फिलहाल इन स्थानों की तलाशी ली जा रही है। कार्रवाई पूरी होने पर ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।