नई दिल्ली, 10 फरवरी । राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान की गई उनकी टिप्पणी के कुछ अंश गैर-संवैधानिक तरीके से हटा दिये गये । इस मुददे पर कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा से बहिर्गमन भी किया।
इस मुद्दे पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के जवाब देने से पहले ही कांग्रेस सांसद सभापति के आसान के करीब आकर नारेबाजी करने लगे। सभापति के कई बार रोकने के बाद भी सांसद नासिर हुसैन, इमरान प्रतापगढ़ी, केतकरजी, राजीव रंजन, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, तुलसी, केसी वेणुगोपाल, प्रदीप भट्टाचार्य, नीरज डांगी, दीपेंद्र हुड्डा नहीं माने वह लगातार सदन में शोर मचाते रहे। जिसके बाद धनखड़ ने इन सांसदों को सदन की कार्यवाही से बाहर करने के लिए नेम कर दिया। इसके बाद खड़गे सहित कांग्रेस के सांसदों ने सदन से वॉक आउट किया।
उल्लेखनीय है कि सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्षी सांसद लगातार संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता बिना किसी आधार के आसान को लेकर आरोप लगा रहे हैं।