कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विशेषाधिकार हनन पर लोकसभा सचिवालय को भेजा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विशेषाधिकार हनन पर लोकसभा सचिवालय को भेजा जवाब

नई दिल्ली, 16 फरवरी । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर लोकसभा सचिवालय को अपना विस्तृत जवाब भेज दिया है। भाजपा सदस्यों ने राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाया था।

सूत्रों के अनुसार 10 फरवरी को लोकसभा सचिवालय की ओर से उन्हें भेजे गए नोटिस पर उन्होंने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। भाजपा सदस्य प्रह्लाद जोशी और निशिकांत दुबे ने उनपर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री पर ये टिप्पणियां की थीं।