31 जनवरी । कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कश्मीर घाटी के गांदरबल के तुलमुल्ला स्थित माता खीर भवानी दुर्गा मंदिर में माथा टेककर मां का आशीर्वाद लिया और देश की एकता व समृद्धि की मंगलकामना की।
माता खीर भवानी मंदिर कश्मीरी पंडितों का प्रसिद्ध मंदिर है। मध्य कश्मीर में श्रीनगर से पूर्व दिशा में 14 किलोमीटर दूर गांदरबल जिले के तुलमुला में यह मंदिर स्थित है। बता दें कि कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को श्रीनगर में समापन हो गया। जिसके बाद मंगलवार को दोनों भाई-बहन राहुल और प्रियंका माता खीर भवानी दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए गांदरबल पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी उनकी बहन प्रियंका समेत कांग्रेस के अन्य नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार देर शाम अन्य लोगों के साथ श्रीनगर के बुलेवार्ड रोड पर बर्फ में फंसी एक निजी कार को धक्का दिया। राहुल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें राहुल गांधी को एक कार को धक्का देते हुए देखा गया। वीडियो में राहुल गांधी को श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर चलते हुए भी देखा गया और उन्होंने इस दौरान नाविकों और विक्रेताओं सहित स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।