कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केन्द्र पर साधा निशाना

कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केन्द्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 30 जनवरी । कांग्रेस पार्टी ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को एक लिखित बयान में कहा कि केन्द्र सरकार चीन के मुद्दे पर कभी भी साफ-साफ जवाब नहीं देती है। सरकार संसद में भी चीन के मुद्दे पर बातचीत से लगातार बच रही है।

जयराम रमेश ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान की भी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस इलाके पर कांग्रेस चीन के कब्जे की बात कर रही है, वह कब्जा आज का नहीं, बल्कि 1962 का है।

रमेश का कहना है कि पूर्वी लद्दाख के वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास वर्ष 2020 से पहले हमारे सैनिक 65 प्वाइंट पर गश्त करते थे। इनमें से अब 26 प्वाइंट पर चीनी सैनिकों ने कब्जा कर लिया है। जबकि केन्द्र सरकार इस बात का खंडन करती है।

वहीं कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार चीन के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए समय-समय पर तथ्यों से भटकाती है। सच को स्वीकार नहीं करती, झूठ बोलती है और अपनी बात को सच ठहराने का प्रयास करती है।