गोरखपुर, 21 अक्टूबर । दिल्ली में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। अब यह अधिवेशन 07 से 10 दिसंबर तक आयोजित होगा। पहले इस राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 30 नवंबर से 03 दिसंबर के बीच प्रस्तावित था। इस अधिवेशन में देश के कोने-कोने से युवाओं की सहभागिता होती है और शिक्षा, समसामयिक, सामाजिक, राष्ट्रीय परिदृश्य एवं पर्यावरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा होती है।
अभाविप गोरक्ष प्रांत के मीडिया संयोजक अनुराग मिश्र ने राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के हवाले से बताया कि परिषद के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में ही होगा, लेकिन अब यह अयोजन 30 नवंबर से 03 दिसंबर की बजाय 07 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 के मध्य होगा।
मिश्र में बताया कि अयोजन कि तिथियों में बदलाव के पीछे कई राज्यों में होने वाला चुनाव है। देश के पांच चुनावी राज्यों में अभाविप कार्यकर्ता भी मतदाता हैं और इन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करना है। इन्हें अपना मताधिकार प्रयोग सुनिश्चित करना है। यही वजह है कि अभाविप नेतृत्व ने इस पर विचार किया और राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया।