सिलीगुड़ी, 18 फरवरी । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी ब्लॉक अंतर्गत फूलबाड़ी चाय बागान से शनिवार को एक तेंदुए का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, चाय बागान में काम करने के दौरान श्रमिकों को बागान से दुर्गंध मिला। जब श्रमिकों ने पास जाकर देखा तो एक तेंदुए का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। जिसके बाद श्रमिकों ने इसकी सुचना बागान प्रबधंक को दिया। वहीं, बागान प्रबंधक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर टूकरीयारझाड़ वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया।
वन विभाग के अनुसार, बरामद तेंदुए की मौत करीबन डेढ़ माह पहले मौत हुई होगी। मौत की वजह क्या है इसकी जांच वन विभाग करेगा।