रक्षा मंत्री राजनाथ 14 को आएंगे उत्तराखंड

रक्षा मंत्री राजनाथ 14 को आएंगे उत्तराखंड

देहरादून, 03 जनवरी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 14 जनवरी को देहरादून आएंगे। इस दौरान वे शौर्य स्थल उद्घाटन सहित विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री सिंह का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। रक्षा मंत्री महेन्द्रा ग्रांउड में आल वेदर रनिंग ट्रैक का उद्घाटन और गढ़ी कैंट बोर्ड की ओर से चीड़बाग शौर्य स्थल पर तैयार वार मेमोरियल शौर्य धाम का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के तमाम सैनिकों से मुलाकात भी करेंगे।