लोकसभा में उठी बुंदेलखंड राज्य बनाए जाने की मांग

लोकसभा में उठी बुंदेलखंड राज्य बनाए जाने की मांग

नई दिल्ली, 13 फरवरी । लोकसभा में सोमवार को अलग बुंदेलखंड राज्य बनाए जाने की मांग उठी। सांसद कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भले ही केन्द्र और राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम कर रही है लेकिन वहां की संस्कृति और विशेषता को देखते हुए उसे अलग राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।

हमीरपुर से सांसद ने कहा कि बुंदेलखंड में केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार कई परियोजनाएं चला रही हैं। सिंचाई, हाइवे, रक्षा कोरिडोर और केन बेतवा लिंक के लिए फंड क्षेत्र को मिल रहा है। उनकी मांग है कि क्षेत्र को शत प्रतिशत प्रतिशत एग्रो ऑर्गेनिक जोन घोषित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र को कई लाभ मिल रहे हैं परन्तु वहां की विशेष संस्कृति और पहचान को देखते हुए बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाना चाहिए। देश और प्रदेश के साथ वहां का पूर्व विकास नहीं हो पा रहा है। नए राज्य बनने से वहां पर्यटन, संस्कृति और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

इसी बीच लोकसभा के बजट सत्र का पहला भाग आज समाप्त हो गया। लोकसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।