अमित शाह की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति को लेकर चर्चा

अमित शाह की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति को लेकर चर्चा

रायपुर, 28 सितंबर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन, विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है। बैठक में पार्टी के चुनिंदा नेता ही शामिल हैं।

इससे पहले, निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे अमित शाह का रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष भी आए हैं।

पार्टी कार्यालय पहुंचने पर शाह, नड्डा और वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने मुलाकात की।