मुंबई, 16 फरवरी । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय (मुंबई) एयरपोर्ट पर 12 किलोग्राम ड्रग (हेरोइन) बरामद की है। एयरपोर्ट पर जब्त की गई ड्रग की कीमत 84 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीआरआई टीम ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।
डीआरआई को हरारे से नैरोबी के रास्ते ड्रग लेकर शेख नामक महिला यात्रा के मुंबई आने की सूचना मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर डीआरआई की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को निगरानी कर रही थी। डीआरआई टीम ने तीन लोगों के सामान की तलाशी ली और उनके बैग से 11 किलो 94 ग्राम ड्रग बरामद की। इसके बाद डीआरआई ने रुकसाना बानो शब्बीर शेख (29), आमिर हुसैन सैयद (39) और रईस मिर्जा (37) को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला है कि यह तीनों दिल्ली में एक नाइजीरियाई नागरिक के लिए हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। इससे पहले यह लोग दो बार ड्रग्स की तस्करी करके दिल्ली में एक नाइजीरियाई नागरिक तक पहुंचा चुके हैं। डीआरआई अधिकारी ने बताया कि इस तस्करी में एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह शामिल है। मामले की तहकीकात की जा रही है।