चंडीगढ़, 9 जनवरी । पंजाब में ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं लगातार जारी हैं। पंजाब के दो अलग-अलग स्थानों पर रविवार रात ड्रोन घुसपैठ हुई। जानकारी के अनुसार फाजिल्का में थोड़े-थोड़े समय के अंतराल के बाद 5 बार ड्रोन घुसपैठ हुई, जिसे बीएसएफ ने फायरिंग करके भगा दिया।
फिरोजपुर सेक्टर के फाजिल्का में भारत-पाक सीमावर्ती गांव महत्तम नगर में ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली। यह ड्रोन एक बार में नहीं रुका, बल्कि पांच बार सरहद पार करके भारतीय सीमा में आया।
इस बीच पंजाब के गुरदासपुर में जब बीएसएफ के जवान गश्त पर थे। तभी उन्होंने ड्रोन की आवाज सुनी। ड्रोन को भगाने के लिए बीएसएफ की तरफ से 74 राउंड फायरिंग किए गए और 2 ईलू बम भी छोड़े गए। पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन करीब 15 मिनट भारत की सरहद में घूमता रहा।
ड्रोन की सूचना के बाद बीएसएफ द्वारा सोमवार सुबह से फाजिल्का व गुरदासपुर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।