छत्तीसगढ़ के चावल मिलर्स के यहां ईडी की दबिश

रायपुर, 20 अक्टूबर । ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर में चावल मिलर्स के यहां दबिश दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा में एक चावल मिल और भाजपा नेता, दुर्ग में एक बड़े मिलर्स, तिल्दा नेवरा में चावल उद्योग के नाम से मिलर्स कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आयकर विभाग ने रायपुर, जगदलपुर सहित प्रदेश भर के सर्राफा कारोबारियों के नौ ठिकानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार रायपुर के सदर बाजार क्षेत्र के अरिहंत और राजधानी ज्वेलर्स के घर व प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई जारी है।आयकर सूत्रों के अनुसार अब तक एक करोड़ रुपये नकद और सोने का स्टॉक मिला है। स्टाक के बारे में विस्तृत पूछताछ चल रही है।