राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कठुआ, 19 जनवरी । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार पर तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया गया है । पंजाब के पठानकोट में रैली के बाद शाम को राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से कठुआ पहुंचेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उनकी रैली को लेकर यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी शाम को कठुआ पहुंचने पर आरटीओ कार्यालय के समीप बनाए गए अस्थाई कमरों में प्रवास करेंगे। शुक्रवार सुबह वह लखनपुर से ही अपनी यात्रा शुरू करेंगे। राहुल गांधी की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। यात्रा रूट पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। गुरुवार दोपहर के बाद से जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से यातायात को भी डाइवर्ट किया जाएगा। रैली के चलते यात्रा रूट पर सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा जमा लिया है। यात्रा को लेकर यातायात रूटों को भी बदला गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को पठानकोट के लिए वाया थीन डैम से डायवर्ट किया गया है।