कोलकाता, 16 फरवरी । पिछले लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री नुसरत जहां को जब लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था तब रोज उनकी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बनती थीं। पति निखिल से तलाक, एक दूसरे अभिनेता से अवैध संबंध और बेटे के जन्म के बाद उसके पिता के नाम को लेकर सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री नुसरत अपने संसदीय क्षेत्र से पूरी तरह से मुंह मोड़ चुकी थीं।
2019 के बाद शायद ही कोई ऐसा वक्त आया हो जब वह सक्रिय रूप से अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचीं और विकास कार्यों को अंजाम दिया हो लेकिन अब 2024 का चुनाव करीब है और उनकी जिंदगी की कहानियां भी पुरानी हो चुकीं। इसलिए एक बार फिर वह संसदीय क्षेत्र में एक्टिव हो गई हैं।
यहां मौजूद बसीरहाट कॉलेज में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका सारा खर्च नुसरत वहन कर रही हैं। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मशहूर गायक मीका सिंह आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह सुंदरीकरण के कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया है। इस कार्यक्रम के जरिए वह एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र में जाएंगी जहां से पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होनी है।
सूत्रों ने बताया है कि वह एक साल तक पूरे क्षेत्र में कार्य की रूपरेखा तैयार करेंगी। 2019 में तत्कालीन सांसद इदरीश अली की जगह ममता बनर्जी ने नुसरत जहां को टिकट दिया था। 2014 में इदरीश अली को 38.65 फीसदी वोट मिले थे जबकि 2019 में नुसरत ने 54.56 फीसदी वोट हासिल किया था। वह 3.5 लाख से अधिक वोट से जीती थीं जबकि उनकी प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
उसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र में वह कभी नहीं गईं जिसकी वजह से उनके खिलाफ लोकसभा क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगे थे। इलाके में नुसरत गुमशुदा के पोस्टर भी लगे थे। अब एक बार फिर जब वह सक्रिय हो रही हैं तो विपक्ष उन्हें निशाने पर लेने की कवायद में जुट गया है।