नई दिल्ली, 20 मार्च । भारतीय किसान मोर्चा आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत आयोजित कर रहा है। इसके चलते यहां बड़ी संख्या में किसान देश भर से एकत्रित हो रहे हैं।
किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि यह महापंचायत सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी को कानूनी बनाने को लेकर सरकार पर दबाव डालने के लिए है।
महापंचायत के चलते रामलीला मैदान के आसपास ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है।