मेरठ़, 16 जनवरी । शहर में तेंदुए का खौफ बरकरार है। जागृति विहार में तेंदुए से खौफ खाए लोग लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं। जबकि वन विभाग लगातार तेंदुए की खोज में लगा हुआ है।
टीपीनगर के ज्वालानगर के बाद तेंदुआ मेरठ कैंट के आरवीसी सेंटर के पास दिखाई दिया। काफी प्रयासों के बाद भी वन विभाग तेंदुए को नहीं पकड़ पाया। यहां पर कई स्थानों पर वन विभाग ने ट्रैप कैमरें लगाए, लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चला। अब मेडिकल काॅलेज के जागृति विहार के कीर्ति पैलेस के पास सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ दिखाई दिया है। तेंदुए के पंजों की जांच करके वन विभाग ने साफ किया कि उसकी उम्र चार से पांच वर्ष है और वह तंदुरुस्त है।
डीएफओ राजेश कुमार तेंदुए की खोज के लिए वन विभाग की टीम लगा चुके हैं। यह टीम भी अभी तक तेंदुए को नहीं पकड़ पाई है। रविवार की रात जागृति विहार और कीर्ति पैलेस के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर अपनी काॅलोनी के आसपास पहरेदारी की।
उधर, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करते हुए वन विभाग को पता चला कि तेंदुआ गढ़ रोड स्थित काली नदी की ओर निकल गया है। डीएफओ ने हापुड़ जनपद के वन प्रभाग को भी इसकी सूचना देकर तेंदुआ पकड़ने के अभियान में शामिल किया है।