अहमदाबाद, 23 मार्च। जम्मू-कश्मीर से पकड़े गए फर्जी पीएमओ अधिकारी किरण पटेल के विरुद्ध गुजरात में पहली प्राथमिकी दर्ज की गई है। किरण की गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले मामले सामने आने लगे हैं। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि उसने यहां एक किराए के मकान में 5 वर्ष से कब्जा कर रखा है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की गई है।
पुलिस उपाधीक्षक चैतन्य मंडलिक ने बताया कि फिलहाल किरण पटेल श्रीनगर में न्यायिक हिरासत में है। कश्मीर से पकड़े जाने के बाद किरण पटेल के विरुद्ध गुजरात में पहली प्राथमिकी दर्ज की गई। अहमदाबाद के क्राइम ब्रांच में उसके विरुद्ध ठगी, विश्वासघात और सरकारी सम्पत्ति हड़पने की शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। अब ट्रांसफर वारंट से किरण पटेल की गिरफ्तारी की जाएगी। उसके विरुद्ध एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले मामले सामने आने लगे हैं।
क्राइम ब्रांच के अधिकारी के अनुसार अहमदाबाद के घोडासर में प्रेस्टिज बंगला नंबर 17 राजस्थान के वनाराम चौधरी का है। इसे किरण पटेल ने 5 वर्ष पहले 12 हजार रुपये प्रति महीने किराए पर लिया था। बाद में किरण ने मकान मालिक को किराया देना बंद कर दिया। खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर वह धौंस दिखाता था। वटवा पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत की गई है।