रेल और हवाई सफर पर कोहरे का ब्रेक

रेल और हवाई सफर पर कोहरे का ब्रेक

नई दिल्ली, 18 जनवरी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में चल रही शीतलहर और कोहरे से रेल और हवाई सफर लगातार प्रभावित हो रहा है । कोहरे के कारण बुधवार को छह रेलगाड़ी अपने निर्धारित समय से एक घंटा से चार घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

रेलवे के एक अधिकारी ने बुधवार सुबह बताया कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में छह ट्रेन तय समय से देरी से चल रही हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के एक अधिकारी के मुताबिक कोहरे और कम दृश्यता का असर कई उड़ानों पर पड़ा है।