रायबरेली,14 अक्टूबर । प्रदेश के उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई और हरचंदपुर के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक पोस्ट की है। उन्होंने इशारों में राहुल गांधी को रावण बताते हुए राम चरित मानस की कुछ चौपाइयों को उधृत किया है। एक्स पर किये इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेताओं में खासा नाराजगी है।
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किये गए एक पोस्ट में पूर्व विधायक ने कहा कि है रावण की पत्नी की तरह राहुल गांधी की भी पत्नी होती तो वह रामचरित मानस की चौपाई जब पति मृषा गाल जानि मारहु, मोर कहां कछु हृदय विचराहु को ही कहती। इस तरह हरचंदपुर के पूर्व विधायक ने राहुल गांधी को इशारों में रावण बताकर उनकी पत्नी को भी अपरोक्ष रूप से मंदोदरी बता दिया है।
इस पोस्ट से कांग्रेस के भीतर खासा आक्रोश है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने इसे निंदनीय करार देते हुए कहा कि यह भाजपा के चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और इसका जवाब देगी।