महाकुंभ से लौटते समय बोलेरो और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत व आधा दर्जन घायल, व‍ित्‍तमंत्री ने उपचार की कराई व्‍यवस्‍था

महाकुंभ से लौटते समय बोलेरो और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत व आधा दर्जन घायल, व‍ित्‍तमंत्री ने उपचार की कराई व्‍यवस्‍था

रायगढ़, 9 फ़रवरी । प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से नहा कर वापस घर लौट रहे बोलेरों सवार चार लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ने घायलों से बातचीत करके उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर के अलावा केशापाली गांव के एक दर्जन से भी अधिक लोग प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में नहाने गए थे। जहां वे बोलेरो में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान जब वे बभनी के दरनखाड के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक

ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरों को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में मौके पर ही लक्ष्मीबाई 30 साल, अनिल प्रधान 37 साल, ठाकुर राम यादव 58 साल के अलावा रूकमणी 56 साल की मौत हो गई। वहीं घायलों में राजकुमार यादव 33 साल, दीलीप देवी 58 साल, अभिषेक यादव 06 साल, अहान 4 साल, योगीलाल 36 साल, हर्षित यादव ढाई साल के अलावा सुरेन्द्री देवी 32 साल शामिल है। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सूचना मिलते ही घायलों को देखने पहुंचे और बेहतर उपचार की व्यवस्था करावाई। उन्होंने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सभी घायलों का बेहतर उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की ईश्वर से कामना की।