पाकिस्तानी अखबारों सेः पंजाब में चुनाव तिथि के ऐलान को प्रमुखता, 30 अप्रैल को होगा मतदान

पाकिस्तानी अखबारों सेः पंजाब में चुनाव तिथि के ऐलान को प्रमुखता, 30 अप्रैल को होगा मतदान

नई दिल्ली, 04 मार्च । पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पंजाब विधानसभा का चुनाव 30 अप्रैल को कराए जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने चुनाव आयोग की तरफ से भेजी गई चुनाव तिथि को मंजूरी दे दी है। चुनाव आयोग ने 30 अप्रैल से 7 मई तक चुनाव कराने की सिफारिश की थी।

चुनाव आयोग ने खैबरपख्तूनख्वा के गवर्नर को पत्र लिखकर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रोशनी में चुनाव के लिए आपके जवाब का इंतजार है। अखबारों ने 2 प्रांतों में चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आसिफ अली जरदारी और मौलाना फजलुर्रहमान से मुलाकात कर चुनाव पर चर्चा किए जाने की खबरें दी हैं।

अखबारों ने पीटीआई चेयरमैन इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लगता है आर्मी चीफ मुझे दुश्मन समझ रहे हैं, बात करने को तैयार नहीं हैं। इस्टैब्लिशमेंट से कोई लड़ाई नहीं। खुद और पत्नी पर करेक्शन साबित करने का उन्होंने चैलेंज किया है। एक ही बार आम चुनाव हो जाएं तो पैसे की बचत होगी। पीडीएम के एंपायर के साथ भी इलेक्शन जीतेंगे। अखबारों ने गृहमंत्री राना सनाउल्लाह का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान एक साथ इलेक्शन पर गंभीर हैं, तो बात हो सकती है।

अखबारों ने वित्त मंत्री इसहाक डार का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान खान की ख्वाहिश पूरी हो गई। देश डिफॉल्ट नहीं करेगा। वह चुप रहें और जहां चाहें, इस पर हमारे साथ चर्चा कर लें। इमरान अगर चंद महीने रह जाते, तो देश खत्म हो जाता।

अखबारों ने सोना 4900 रुपये तोला सस्ता होने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने यूटिलिटी स्टोर्स पर दूध के पैकेट चाय समेत विभिन्न वस्तुएं महंगी होने की खबरें दी हैं। दूध 30 रुपये, खाने का तेल 70 रुपये, चाय की पत्ती 293 रुपये प्रति किलो महंगी हुई हैं। अखबारों ने आईएमएफ की एक और शर्त मानने की खबर देते हुए बताया है कि बिजली पर 3.24 रुपये सरचार्ज लगाने की मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। बिजली उपभोक्ताओं पर 335 अरब रुपये का अतिरिक्त भार डाला गया है। यह सरचार्ज 1 जुलाई से लागू किया जाएगा।

अखबारों ने संयुक्त अरब अमीरात का पासपोर्ट सबसे मजबूत होने और कमजोर पासपोर्ट की सूची में पाकिस्तान के चौथे नंबर पर रहने की खबरें दी है। अखबारों ने एप्पल के जरिए भारत स्थित अपने नए प्लांट में आईफोन तैयार करने का निर्णय लेने की खबर दी है। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी ने यह फैसला भारत ने अपनी खपत बढ़ाने के लिए लिया है।

रोजनामा नवाएवक्त ने भारत में आयोजित जी 20 विदेश मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस नाकाम होने की खबर छापी है। अखबार का कहना है कि इस मौके पर कोई घोषणा पत्र जारी नहीं हुआ है। बैठक में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों ने भारत को रूस-यूक्रेन युद्ध पर दोहरी पालिसी पर आलोचनाओं का निशाना बनाया है। बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई है।

रोजनामा जंग ने कर्नाटक से संबंध रखने वाले बीजेपी एमएलए के घर और दफ्तर पर मारे गए छापे के दौरान 8 करोड़ रुपये नकद बरामद होने की खबर दी है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एमएलए का बेटा रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। एंटी करप्शन विभाग ने एमएलए के घर से 6 करोड़ रुपये, जबकि इसके दफ्तर से पौने दो करोड़ रुपया जब्त किया है।