नई दिल्ली, 06 जनवरी । पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि समय से पहले और समय के बाद चुनाव का विरोध करेंगे। चुनाव समय पर होना चाहिए। उनका कहना है कि सभी राजनीतिक दलों के लिए कोड ऑफ कंडक्ट बनाएंगे। वक्त से पहले चुनाव कराने के समर्थक भी गलतफहमी दूर कर लें। पाकिस्तान को सबसे ज्यादा खतरा नफरत और बंटवारे की सियासत से है। मुख्यमंत्री पंजाब परवेज इलाही को विश्वास मत हासिल करना ही पड़ेगा। नए दिशा-निर्देशों के लिए कमेटी बनाएंगे। उनका कहना है कि हथियारबंद लोगों से बातचीत का समर्थन नहीं करेंगे।
अखबारों ने नए सेना अध्यक्ष आसिम मुनीर के पहले विदेश दौरे पर सऊदी अरब जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया है कि 6 दिवसीय दौरे के दौरान वह वहां के रक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे। अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जरिए चीन के प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात किए जाने की खबरें दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि चीन के प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि वह पाकिस्तान के साथ खड़े रहेंगे और कारोबारी माहौल अनुकूल बनाने में मदद करेंगे।
अखबारों ने ऊर्जा मंत्री एहसान इकबाल का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने अगर सरकार की बचत पालिसी के तहत साढ़े आठ बजे कारोबार बंद करने की बात नहीं मानी तो रात में बिजली के दाम बढ़ाने पड़ेंगे। अखबारों ने वजीरिस्तान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो कमांडर और आत्मघाती हमलावर समेत 11 आतंकियों के मारे जाने की खबरें दी हैं। यह आतंकी पुलिस की टारगेटेड किलिंग में शामिल थे।
अखबारों ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार द्वारा पाकिस्तानी दूतावास पर हमला करने वाले आईएसआईएस के 8 आतंकियों को मार गिराने के दावे को भी प्रकाशित किया है। अखबारों ने गृहमंत्री राना सनाउल्लाह का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वजीराबाद में इमरान खान पर होने वाले हमले में इमरान को कोई गोली नहीं नहीं लगी है, वह ड्रामा कर रहे हैं। अखबारों ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट के जरिए हल्द्वानी में उत्तराखंड हाई कोर्ट के 4000 मकानों को गिराए जाने के आदेश पर रोक लगाए जाने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने स्टेट बैंक के जरिए जारी किए गए विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों को भी प्रकाशित किया है। इसके अनुसार आखिरी हफ्ते में 2847 करोड़ डॉलर काम हो गया है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने दुनियाभर में कश्मीरियों द्वारा कल रेफरेंडम दिवस मनाए जाने की खबर दी है। इस दौरान जगह-जगह धरना प्रदर्शन, रैली,जल्सों का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि क्षेत्र में शांति कश्मीर समस्या के हल से जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत 5 अगस्त के अपने कदम को वापस ले।