पाकिस्तानी अखबारों सेः कम आय वालों को पेट्रोल पर सब्सिडी देने के ऐलान को प्रमुखता

पाकिस्तानी अखबारों सेः कम आय वालों को पेट्रोल पर सब्सिडी देने के ऐलान को प्रमुखता

नई दिल्ली, 20 मार्च । पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने कम आय वाले व्यक्तियों को पेट्रोल पर 50 रुपये लीटर की सब्सिडी दिए जाने की घोषणा को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है कि गरीब जनता को राहत देने के लिए सब्सिडी देने की यह प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। मोटरसाइकिल, रिक्शा समेत छोटी गाड़ियां इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को इसमें शामिल किया जाएगा।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पंजाब के केयरटेकर मुख्यमंत्री और आईजी समेत पुलिस अफसरों के खिलाफ हत्या के मुकदमे दर्ज कराएंगे। उनका कहना है कि ईरान जैसा इंकलाब आएगा।

अखबारों ने ज़मां पार्क से 100 हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबरें भी दी हैं। इमरान खान और उनके साथियों पर ज़मां पार्क में हथियार रखने और उसके इस्तेमाल किए जाने पर आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत नए सिरे से मुकदमे भी दर्ज किए जाने की खबरें दी हैं। ज्यूडिशल कंपलेक्स हंगामा में पीटीआई के 66 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

अखबारों ने दो विधानसभा के चुनाव स्थगित होने के पूरी संभावनाओं की खबरें देते हुए बताया है कि 25 अरब का फंड और सिक्योरिटी नहीं मिलने का मामला चुनाव टलने का कारण बन सकता है। अखबारों ने गृह मंत्री राना सनाउल्लाह का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 2 राज्यों में इलेक्शन असंवैधानिक होंगे, कोई परिणाम कबूल नहीं करेगा। इमरान का दावा झूठा है कि उनके कत्ल का कोई मंसूबा था। इमरान ने फसाद फैलाने के लिए पंजाब और केपी की विधानसभाओं को तोड़ा है। देशभर में इकट्ठे चुनाव कराए जाएं।

अखबारों ने आईएमएफ का एक बयान छापा है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से संबंधित कोई शर्त नहीं लगाई गई है। अखबारों ने पाकिस्तान में आर्थिक संकट के गंभीर रूप धारण करने की खबरें देते हुए बताया है कि फैक्ट्रियों और कारखानों का पहिया रुक गया है। फरवरी, 2023 से बैंकों की डिपॉजिट स्कीम के तहत जमा राशि 22 हजार 900 अरब रुपये तक पहुंच गई है।

अखबारों ने अमेरिकी सेंट्रल कमांड का एक बयान भी छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे कोई खतरा नहीं है। अखबारों ने फ्रांसीसी आर्थिक संस्थान के जरिए पाकिस्तान को पोलियो की समाप्ति के लिए 5 करोड़ डॉलर उपलब्ध कराने की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने मध्यप्रदेश में एक प्रशिक्षु विमान के गिरकर तबाह होने की खबरें देते हुए बताया है कि इसमें महिला पायलट और इसके प्रशिक्षक की मौत हो गई है। अखबारों में सांबा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की तरफ से चीते के भाग कर भारत में घुसने का वीडियो वायरल होने की खबरें भी दी हैं। चीता लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगे बाड़ को आसानी से पार कर भारत में घुस गया है।

अखबारों ने भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन किए जाने की खबरें भी दी है। अखबारों ने कर्नाटक में बीजेपी लीडर के आज़ान से संबंधित दिए गए विवादित बयान के बाद वहां पर तनाव बढ़ने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा जंग ने पंजाब में खालिसतान समर्थक नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ सिख समुदाय के विरोध-प्रदर्शन की खबरें प्रकाशित की हैं। विरोध प्रदर्शन में कश्मीरियों के समर्थन में भी नारेबाजी की गई है। पंजाब पुलिस ने बड़ा क्रैक डाउन किया गया है और खालिस्तान आंदोलन से जुड़े अमृतपाल सिंह के 78 समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सिख संगठनों का कहना कश्मीरियों समेत सबको उनके उचित अधिकार दिए जाएं।