नई दिल्ली, 13 सितंबर । श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले को ऑस्ट्रेलिया में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी बागले जल्द ही अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
बागले विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता और प्रधानमंत्री कार्यालय में कम कर चुके हैं। वह पाकिस्तान में उप उच्चायुक्त भी रहे हैं। इसके अलावा यूक्रेन और रूस में भी कम कर चुके हैं।