नई दिल्ली, 02 मार्च । प्रधानमंत्री ने कैबिनेट के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद के फैसले को काफी अहम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे प्रयासों को मजबूती मिलेगी और एमएसएमई क्षेत्र को भी लाभ पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक ट्वीट को रीट्वीट कर यह बातें कही।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय वायु सेना के लिए 6,828.36 करोड़ रुपये की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है। विमान की आपूर्ति छह वर्ष की अवधि में की जाएगी।