नई दिल्ली, 14 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की।
कृषि मंत्रालय के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तोमर से भेंट कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आज केंद्रीय मंत्री तोमर से उन्होंने भेंट कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र व राज्य सरकार किसान भाइयों के कल्याण के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित है।