हीरा बेन की अस्थियां गंगा में विसर्जित

हीरा बेन की अस्थियां गंगा में विसर्जित

हरिद्वार, 07 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी शनिवार को मां स्वर्गीय हीरा बेन का अस्थि कलश लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे। यहां पूरे धार्मिक विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मां की अस्थियों को मोक्षदायिनी गंगा में विसर्जित किया।

स्वर्गीय हीरा बेन का अस्थि विसर्जन कार्यक्रम जिस पुरोहित ने करवाया, वह भी स्थानीय नहीं बताया जा रहा है। वीआईपी घाट पर दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे पंकज मोदी ने अपनी माता की अस्थियों को गंगा में पूरे विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ विसर्जित किया। अस्थि विसर्जन के बाद पंकज मोदी ने भारी ठंड के बावजूद गंगा में डुबकी लगाई। अस्थि विसर्जन संस्कार के बाद पंकज मोदी वापस लौट गए।

प्रधानमंत्री मोदी की मां स्व. हीरा बेन की अस्थियां गंगा में आज यहां गंगा में प्रवाहित की जाएंगी, इसको लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी। पंकज मोदी के हरिद्वार आने की खबर ना तो किसी भाजपा नेता या मंत्री को दी गई थी, ना ही पुलिस या प्रशासन और एलआईयू को, जिसकी वजह से हरिद्वार गंगा घाट पर कोई तामझाम या प्रोटोकॉल देखने को नहीं मिला।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बेन का निधन एक सप्ताह पूर्व अहमदाबाद के अस्पताल में हुआ था।