गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करके दिल्ली लौटे

गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करके दिल्ली लौटे

जयपुर, 28 सितंबर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के राजस्थान दौरे के बाद गुरुवार को दिल्ली लौट गए। विधानसभा चुनाव के बीच इन दोनों नेताओं का दौरा खासा महत्वपूर्ण था। दोनों नेताओं ने राजधानी में बैठकें कर टिकटों को लेकर रायशुमारी के साथ आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की है।

बैठक में पार्टी की आंतरिक गुटबाजी को खत्म करने के एजेण्डे पर भी चर्चा हुई है। संगठन के लिहाज से भी नेताओं को एक साथ लाने के लिए इस बैठक में विशेष तौर पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी रही। पहले दिन करीब साढ़े छह घंटे और दूसरे दिन अलग-अलग नेताओं से वन टू वन मुलाकात में सिर्फ एक संदेश दिया गया है कि मिलकर मिशन 2023 को पूरा करना है।

जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमल संदेश पर फोकस किया गया। शाह ने साफ कहा कि कोई भी नेता अपने आप को स्वयंभू नहीं माने। सभी को एक साथ मिल कर चुनाव लड़ना है और पार्टी की सरकार बनानी है। शाह ने बैठक में साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री और कमल के फूल ही चुनाव में चेहरा होंगे। प्रदेश से किसी को भी चेहरा नहीं बनाया जाएगा। नड्डा व शाह ने परिवर्तन यात्राओं में कई जगह भीड़ नहीं जुटने, नेताओं की गुटबाजी के चलते कई जगह स्थानीय नेताओं के विरोध जैसी घटनाओं पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच चल रही आपसी प्रतिस्पर्धा जैसे मुद्दों पर नड्डा और शाह ने नेताओं को नसीहत दी है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में परिवर्तन यात्रा के बाद आगामी चुनाव तक पार्टी का खासकर आचार संहिता तक किस तरह से काम करना है, उसके रोडमैप पर चर्चा हुई। बैठक में संभागवार विधानसभा सीटों को लेकर रायशुमारी की गई है। काफी हद तक टिकटों को लेकर सहमति बन गई है। ए और डी श्रेणी की विधानसभा सीटों पर टिकट लगभग तय है। टिकट वितरण की अंतिम प्रक्रिया को लेकर अब दिल्ली में जल्द ही चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में परिवर्तन यात्रा के बाद के रोडमैप पर भी चर्चा हुई। शाह और नड्डा ने पहले कोर ग्रुप और बाद में कुछ अन्य नेताओं से वन टू वन मुलाकात की।

कोर ग्रुप की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रहलाद जोशी, भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नितिन पटेल, कुलदीप विश्नोई, विजया राहटकर, चंद्रशेखर, सतीश पूनिया, नारायण पंचारिया व राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई लोग मौजूद रहे। सांसद दीया कुमारी को भी बैठक में बुलाया गया था।