औरंगाबाद में रासायनिक विस्फोट से ढहा मकान, एक की मौत तीन घायल

औरंगाबाद में रासायनिक विस्फोट से ढहा मकान, एक की मौत तीन घायल

मुंबई, 09 फरवरी । औरंगाबाद के हरसुल इलाके में स्थित चेतना नगर में बुधवार देर रात रासायनिक विस्फोट से एक घर गिर गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की जांच हरसुल पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात हरसूल इलाके के चेतना नगर में एक ईंट भट्टे के पास रसायन से भरा टैंकर रिवर्स लेते समय अचानक एक घर से टकरा गया। इसी दौरान टैंकर से रसायन नीचे गिर गया और विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि उससे घर गिर गया।

इस घटना में भवनेश पवार नामक युवक की मौत हो गई। जबकि नंदू पवार, चंदा पवार और योगेश पवार घायल हो गए हैं। हरसुल पुलिस स्टेशन की टीम मामला दर्ज कर टैंकर चालक से पूछताछ कर रही है।