प्रतापगढ़ सड़क हादसे में सभी 12 मृतकों की हुई पहचान, दो-दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग

प्रतापगढ़ सड़क हादसे में सभी 12 मृतकों की हुई पहचान, दो-दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग

प्रतापगढ़, 11 जुलाई । लीलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एलपीजी टैंकर और सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर हुई थी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को सभी मृतकों की पहचान के बाद शवों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनमें भैरोपुर के रहने वाले ऑटो चालक सतीश गौतम (26), उसके पिता राधेश्याम (55), मां अंजू गौतम (50) के अलावा ऑटो में बैठी सवार जेठवारा के धनसारी निवासी नीरज पांडेय (20), उनकी भांजी गौरी मिश्रा (09), शीतला प्रसाद (51), हरिकेश श्रीवास्तव (55), मो. रईस (45), गुलशन बानो (40), मो. रईस की पत्नी, शहनाज जहां (33), उसकी बहन आयशा असद (27) और रमेश सरोज (28) शामिल है। घायलों में विमला देवी, इकबाल बहादुर सिंह, सतीश कुमार तिवारी और अनुभव मिश्रा शामिल हैं।