सुकमा, 23 जून । सुकमा जिले के जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के सिलगेर और टेकुलागुडेम के बीच रविवार को दोपहर 03 बजे नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ 201 कोबरा वाहिनी के दो जवान मौके पर बलिदान हो गए। दोनों जवान एडवांस पार्टी को ट्रक से चालक एवं सहचालक के रूप में लेकर जा रहे थे।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सीआरपीएफ की 201 कोबरा वाहिनी के सिलगेर कैम्प से टेकलगुड़ेम जाने के लिए एडवांस पार्टी आरओपी ड्यूटी के लिए ट्रक से रवाना की गई थी। रास्ते में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट कर रखा था। इसी दौरान रविवार को करीबन 03 बजे आईईडी की चपेट में आने से 201 कोबरा वाहिनी के ट्रक चालक विष्णु आर एवं सहचालक जवान शैलेन्द्र की मौके पर मौत हो गई एवं बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं। बलिदानी जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है।