नई दिल्ली, 20 जनवरी । खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से सुर्खियों में आए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज (शुक्रवार) चुप्पी तोड़ेंगे। वह इस संबंध में शाम चार बजे उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शाम को होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी बृजभूषण ने दी ।
उन्होंने कहा है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश करेंगे। सिंह ने पहले दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जानकारी दी थी। उल्लेखनीय है कि तीन बार की राष्ट्रमंडल चैम्पियन विनेश फोगाट और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन लोगों के जंतर मंतर पर धरने पर बैठने से भारतीय कुश्ती महासंघ में भूचाल आ गया है।
देश के इन शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ को फौरन भंग किए जाने की मांग की है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने इन लोगों से वार्ता भी की है।