अजमेर/ पुष्कर, 16 सितंबर । तीर्थनगरी पुष्कर स्थित इजरायलियों के धार्मिक स्थल बेदखबाद पर इजरायल का प्रमुख त्योहार रोश हशनाह धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बेदखबाद पर राजस्थान भ्रमण के लिए आए इजरायली सैलानियों का जमावड़ा है। रोश हशनाह की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बेदखबाद में उत्सव की शुरुआत हुई। इजरायली परम्परा के अनुसार पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
इजरायली पर्यटक इस खास अवसर पर बेदखबाद में मौजूद रहे। देररात सामूहिक भोज हुआ। आज पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज के बाद त्योहार का समापन होगा। इजरायलियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ही नहीं, बल्कि सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं।
उल्लेखनीय है कि तीर्थराज पुष्कर का पंच कुंड क्षेत्र मिनी इजरायल के नाम से प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र के होटलों और गेस्ट हाउस में बड़ी संख्या में इजरायली पर्यटक ठहरते हैं। पुष्कर में गुरुद्वारा के समीप इजरायली पर्यटकों का धार्मिक स्थल बेदखबाद है। यह धार्मिक स्थल वर्ष में आठ महीने खुलता है। इजरायल के धर्म गुरु और उनका परिवार आठ माह यहीं रहता है। इस साल 12 सितंबर को धर्मगुरु और उनका परिवार पुष्कर आया और बेदखबाद खुल गया।
इजराइल में रोश हशनाह त्योहार को नववर्ष के तौर पर मनाया जाता है। इस त्योहार के साथ ही इजरायली नव वर्ष शुरू हो जाता है। यह दो दिन का त्योहार होता है। नव वर्ष पर इजरायली पर्यटक प्रार्थना, पूजा-अर्चना कर नाच गाकर जश्न मनाते हैं।