कुलगाम, 31 जुलाई । कुलगाम से सैन्य जवान के लापता होने के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक दर्जन लोगों से पूछताछ की है। इस दौरान सेना के जवान जावेद अहमद वानी की कॉल डिटेल की जांच भी की जा रही है। इस बीच सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में जवान की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान जारी रखा है।
लद्दाख में तैनात सैन्यकर्मी जावेद जावेद अहमद वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात है और वह बकरीद पर छुट्टी पर आया हुआ था। परिवार वालों के अनुसार वह शनिवार शाम को पास में कुछ खरीदने गया था, लेकिन काफी समय बाद जब वह वापस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में उसकी कार परानहॉल में लावारिस हालत में पाई गई। कार में जावेद के जूते और कुछ खून के निशान मिले थे।
अब तक एक दर्जन लोगों से पूछताछ की गई है और कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। वानी के पिता ने आतंकियों से उसे छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे उसे जिंदा छोड़ दें, क्योंकि वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला है।