जम्मू-श्रीनगर हाइवे खुला, मुगल रोड, एसएसजी रोड बंद

जम्मू, 21 जनवरी । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार सुबह से वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। बर्फबारी और फिसलन की वजह से मुगल रोड और एसएसजी रोड यातायात के लिए बंद है। मुगल रोड राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ता है।

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर दोनों ओर से हल्के यात्री और निजी वाहन चालकों को धीमी गति से चलने की हिदायत देते हुए छोड़ा जा रहा है। इनके गुजरने के बाद भारी वाहनों और फिर सुरक्षा बलों के वाहनों को आवाजाही की अनुमति होगी।