जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बंद

जम्मू, 15 फरवरी । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है।

बता दें कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी थी। कुछ घंटे बाद रामबन इलाके में पत्थर गिरने के कारण बुधवार को एक बार फिर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात ठप हो गया।

वहीं, यातायात पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि रामबन इलाके में मेहर-कैफेटेरिया में लगातार पत्थर गिरने के कारण दोनों तरफ से यातायात को वाहनों की आवाजाही के लिए रोक दिया गया है।