बर्फबारी व भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद

जम्मू, 13 जनवरी । बर्फबारी और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौगाम-बनिहाल सेक्टर में लगातार हो रही बर्फबारी तथा मेहर, रामबन में भारी बारिश के चलते पहाड़ों से पत्थर तथा मलबा राजमार्ग पर आ गिरा जिसे देखते हुए यातायात रोक दिया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर, बनिहाल और भद्रवाह समेत कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार के बाद ही राजमार्ग को साफ करने का कार्य शुरू किया जाएगा।