जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनायी गयी 35वीं पुण्यतिथि

जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनायी गयी 35वीं पुण्यतिथि

सहरसा,17 फरवरी । जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 35 वें पुण्यतिथि पर सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 1 स्थित नंदलाली ठाकुर चौक पर नाई संघ सहरसा के तत्वावधान मे नाई संघ के जिलाध्यक्ष विजेंदर ठाकुर की अध्यक्षता एवं सचिव शिवशंकर ठाकुर के संचालन मे आयोजित कर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी अपने दो कार्यकाल में कुल मिलाकर ढाई साल के मुख्यमंत्रीत्व काल में उन्होंने जिस तरह की छाप बिहार के समाज पर छोड़ी है, वैसा दूसरा उदाहरण नहीं दिखता।ख़ास बात ये भी है कि वे बिहार के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे।

वैश्य समाज के प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि समाजिक बदलावों की शुरुआत 1967 में पहली बार उपमुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म किया।इसके चलते उनकी आलोचना भी ख़ूब हुई। लेकिन हक़ीक़त ये है कि उन्होंने शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाया।इस दौर में अंग्रेजी में फेल मैट्रिक पास लोगों का मज़ाक कर्पूरी डिविजन से पास हुए हैं कह कर उड़ाया जाता रहा।

नाई संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र ठाकुर ने जननायक को नमन करते हुए कहा कि1971 में मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने गैर लाभकारी जमीन पर मालगुजारी टैक्स को बंद कर दिया। बिहार के तब के मुख्यमंत्री सचिवालय की इमारत की लिफ्ट चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए उपलब्ध नहीं थी। मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने चर्तुथवर्गीय कर्मचारी लिफ्ट का इस्तेमाल कर पाएं, ये सुनिश्चित किया।सचिव शिवशंकर ठाकुर, पवन ठाकुर,देबू ठाकुर, सुरज ठाकुर ने कहा कि उस दौर में समाज में उन्हें कहीं अंतरजातीय विवाह की ख़बर मिलती तो उसमें वो पहुंच जाते थे।वो समाज में एक तरह का बदलाव चाहते थे। बिहार में जो आज दबे पिछड़ों को सत्ता में हिस्सेदारी मिली हुई है, उसकी भूमिका कर्पूरी ठाकुर ने ही बनाई थी।

नाई संघ के रामचंद्र ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, सुरज ठाकुर, तारणी ठाकुर, भास्कर ठाकुर ने कहा कि 1977 में मुख्यमंत्री बनने के बाद मुंगेरीलाल कमीशन लागू करके राज्य की नौकरियों आरक्षण लागू करने के चलते वो हमेशा के लिए कुछ जातियों के दुश्मन बन गए।लेकिन कर्पूरी ठाकुर समाज के दबे पिछड़ों के हितों के लिए काम करते रहे।नंदलाली के विजय ठाकुर, चानो ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य के सभी विभागों में हिंदी में काम करने को अनिवार्य बना दिया था।इतना ही नहीं उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान वेतन आयोग को राज्य में भी लागू करने का काम सबसे पहले किया था।