नई दिल्ली, 18 जनवरी । दिल्ली कैंट में चल रहे एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान एनसीसी हॉर्स शो हुआ, जिसमें अवर ऑफिसर कपिल शर्मा और शाकसी तंवर को क्रमशः लड़के और लड़की वर्ग में सर्वश्रेष्ठ राइडर ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया। भारतीय सेना के क्वार्टर मास्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल राजिंदर दीवान ने विजेताओं को ट्राफियां और पुरस्कार दिए। लेफ्टिनेंट जनरल दीवान ने अपने संबोधन में एनसीसी कैडेटों के उत्कृष्ट सवारी कौशल और घुड़सवारी को सराहा।
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कहा कि एनसीसी अपने कैडेटों को घुड़सवारी की विशेष सुविधा प्रदान करता है। एनसीसी के पास युवाओं में खेल भावना के अलावा साहस, दृढ़ता और अनुशासन के गुणों को विकसित करने को लेकर अपने कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए 325 घोड़े हैं। कैडेटों ने 2022 में विभिन्न क्षेत्रीय हॉर्स शो में चार स्वर्ण, दस रजत और सात कांस्य पदक जीते हैं।