आतंकियों की गोलियों का शिकार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का किया गया अंतिम संस्कार

आतंकियों की गोलियों का शिकार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का किया गया अंतिम संस्कार

पुलवामा, 27 फरवरी । पुलवामा के अच्छन क्षेत्र में रविवार को आतंकियों की गोलियों का शिकार हुए कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बीच संजय शर्मा को अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में शामिल हर किसी की आंखें नम दिखाई दी।

बता दें कि रविवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर हमला किया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। संजय शर्मा बैंक में गार्ड की नौकरी करता था। वह अपने पीछे पत्नी तथा तीन मासूम बच्चे छोड़ गया है। संजय पंडित के पिता का दस साल पहले निधन हो गया था और उसके तीन भाई भी हैं।