नई दिल्ली, 23 फरवरी । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पवन खेड़ा को आज गलत तरीके से दिल्ली एयरपोर्ट पर मोदी सरकार ने गिरफ्तार कराया है। यह सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है।
खड़गे ने पार्टी नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है। कांग्रेस के महाधिवेशन के पहले छतीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं पर ईडी का रेड कराया जाता है। आज कांग्रेस के मीडिया चेयरमेन को दिल्ली में जहाज से जबरदस्ती उतारकर गिरफ्तार किया गया। खड़गे ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में असम पुलिस ने पूछताछ के लिए खेड़ा को आज दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। असम पुलिस के आईजीपी एलएंडओ प्रशांत कुमार भुइयां ने अपने बयान में कहा कि असम पुलिस के कहने पर दिल्ली पुलिस से पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोका था। हमारी टीम उनसे पूछताछ करना चाहती है।