नई दिल्ली, 11 जनवरी । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
खड़गे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार ये है कि समाज को एकजुट रखा जाए, ताकि वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके। खड़गे ने कहा किजय जवान, जय किसान के उद्घोषक, महान गांधीवादी, पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री उनके आदर्श हैं। वह उन्हें नमन करते हैं।
उल्लेखनीय है कि शास्त्री का जन्म 02 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। शास्त्री का निधन 11 जनवरी, 1966 को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में हुआ था।