जम्मू, 15 नवंबर । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को डोडा जिले में एक बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से तैंतीस लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में कम से कम 22 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।
38 killed in JKs Doda bus mishap. #DodaBusAccident #jammukashmir #FastMail pic.twitter.com/kPRcXqdC1J
Fast Mail (@fastmailnews) November 15, 2023
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि अस्सर, डोडा में एक बस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। निर्देशित डिव कॉम एवं जिला प्रशासन प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।