झाबुआ, 18 नवंबर । विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत शुक्रवार को हुए मतदान में थांदला विधानसभा क्षेत्र अग्रणी रहा, जबकि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपेक्षाकृत कम रूचि दिखाई है। जिले की तीनों विधानसभाओं में हुए मतदान से जाहिर होता है कि यहां जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए चलाए गया जागरूकता अभियान काम नहीं आया है। मतदान की संख्यात्मक स्थिति से यह भी स्पष्ट होता है कि जिले की तीनों विधानसभाओं में महिलाओं का मतदान के प्रति रुझान पुरुषों की अपेक्षाकृत कम रहा, जो कि जिला प्रशासन द्वारा महिला मतदाताओं की जागरूकता संबंधी प्रयासों को धरातलविहीन रेखांकित करता है।
शुक्रवार देर रात समग्र रूप से प्राप्त मतदान की फायनल पोजीशन के अनुसार जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 76.12 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 864435 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 429850 एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या 434553 है, जबकि अन्य मतदाता 32 है।
जिले की विधानसभाओं में हुए मतदान की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो यहां कुल मतदान 663235 हुआ। तीनों विधानसभाओं में कुल मिलाकर 334256 पुरुषों ने मतदान किया जबकि मतदान में हिस्सा लेने वाली महिला मतदाताओं की संख्या 328967 रही। जिले में अन्य वर्ग में मत देने वालों की संख्या केवल 12 रही।
सभी विधानसभाओं में मतदान का कुल प्रतिशत देखा जाए तो यह 76.12 है, ओर इसमें पुरुषों द्वारा किए गए मतदान का प्रतिशत 77.76 रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 75.70 एवं अन्य का 37.50 है।
जिले की तीनों विधानसभाओं में पुरुष एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या एवं इनके द्वारा किए गए मतदान का संख्यात्मक रूप से विश्लेषण किया जाए तो स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर विभिन्न स्तरों पर चलाई गई मुहीम के बावजूद झाबुआ जिला मुख्यालय विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर अपेक्षाकृत उत्साहहीनता की स्थिति रही, ओर यही नहीं बल्कि जिले की विधानसभाओं में मतदान के संख्यात्मक विश्लेषण में यह बात भी सामने आती हैं कि जिले की तीनों विधानसभाओं में महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा में पिछड़ गई हैं।
जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल मतदाता एवं कुल मतदान की स्थिति निम्नानुसार रही है--
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ (193)
इस विधानसभा क्षेत्र में पूरूष मतदाताओं की संख्या 155257 है, जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता157026 है, ओर अन्य वर्ग के 18 मतदाता हैं।
मतदान की संख्यात्मक स्थिति अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में 103701 पुरुषों द्वारा मतदान किया गया, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या अधिक होने के बाद भी मतदान में महिलाओं का योगदान पुरुषों की अपेक्षाकृत कम 101186 ही रहा। यहां अन्य वर्ग के 5 लोगों ने मतदान किया है।
इस विधानसभा में मतदान का कुल प्रतिशत 65.61 रहा।
विधानसभा क्षेत्र थांदला (194)
यहां मतदाताओं की कुल संख्या में पुरूष मतदाताओं की संख्या 131793 है , जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 132708 एवं अन्य वर्ग के 6 मतदाता हैं।
जबकि मतदान की संख्यात्मक रूप से स्थिति को देखा जाए तो इस विधानसभा क्षेत्र में 115847 पुरुषों ने मतदान में हिस्सा लिया, जबकि यहां महिलाओं की संख्या 114140 ओर अन्य की संख्या 4 रही। यहां कुल मतदान प्रतिशत 86.95 रहा है, जो कि जिले में सर्वाधिक है।
पेटलावद विधानसभा क्षेत्र (195)
इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या142800 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा कृत कुछ अधिक 144819 है। यहां अन्य वर्ग के 8 मतदाता हैं।
इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान की संख्यात्मक स्थिति इस तरह रही। यहां पुरुषों की मतदान में भागीदारी 114708 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक होंने के बावजूद भी यहां 113641 महिलाएं ही मतदान के लिए पहुंची। इस विधानसभा में अन्य वर्ग की संख्या 3 है। यहां मतदान का कुल प्रतिशत 79.39 रहा।
जिले के थान्दला, पेटलावद में हुए भारी मतदान एवं झाबुआ में हुए मध्यम स्तरीय मतदान का श्रेय विभिन्न दलों के प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान को लेकर समग्र रूप से किए गए प्रयासों का प्रतिफल ही कहा जा सकता है, क्योंकि इस विधानसभा में विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान के लिए पिछले काफी समय से लगातार प्रयास किए जा रहे थे, परिणामस्वरूप जिले के थान्दला एवं पेटलावद में संख्यात्मक रूप से मतदान की बेहतर स्थिति बनी।