मेधा किरीट सोमैया मानहानि मामले में संजय राऊत के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट से वारंट जारी

मुंबई, 06 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया की ओर से दाखिल मानहानि मामले में शुक्रवार को शिवड़ी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया की ओर से संजय राऊत के विरुद्ध दाखिल मानहानि मामले की याचिका की सुनवाई आज शिवड़ी मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने पर कोर्ट ने संजय राऊत के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी किया है।

दरअसल, संजय राऊत ने सोमैया दम्पति पर मुंबई के पास मीरा भायंदर इलाके में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और रखरखाव में 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इसके बाद मेधा सोमैया ने संजय राऊत के विरुद्ध कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है।