भारत-पाक सीमा पर दोनों देशों के कमांडर स्तर की बैठक में सरहद पर शांति बनाए रखने पर हुई चर्चा

भारत-पाक सीमा पर दोनों देशों के कमांडर स्तर की बैठक में सरहद पर शांति बनाए रखने पर हुई चर्चा

जम्मू, 19 अक्टूबर । जम्मू संभाग में बुधवार को बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के मध्य कमांडेंट एवं विंग कमांडर स्तर की फ्लैग मीट का सीमा पर पाकिस्तानी पोस्ट, अनायत 13 विंग सीआर के सामने भारतीय पिलर नंबर 918 के पास पाकिस्तानी क्षेत्र में आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि भारत पाक सीमा पर पाकिस्तान की दिशा से लगातार साजिशों को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। कभी ड्रोन के जरिए सरहद के अतिक्रमण तो कभी घुसपैठ केवल इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बीएसएफ जवानों पर बिना उकसावे की गोलीबारी आदि की घटनाओं के कारण सीमा पर तनाव पैदा करने की हालात बने हुए हैं। विशेष कर जब खराब मौसम अथवा बारिश होती है तब पाकिस्तान की ओर से कई तरह की साजिशों को अंजाम देने की कोशिश की जाती है। सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर भारत पाकिस्तान सीमा के आरएस पुरा के तहत आक्टराई पोस्ट और पाकिस्तान की दिशा में इनायत पोस्ट के बीच नो मैंस लैंड पर कमांडर स्तर की एक अहम बैठक हुई है जिसमें बीएसएफ के कमांडरों तथा पाकिस्तान रेंजर्स के कमांडरों ने अपना-अपना पक्ष रखा।

बताया गया कि बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसएफ की 165 वीं बटालियन के कमांडेंट तंजम सोनम पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से 16 चिनाब रेंजर्स के विंग कमांडर फैजल ने किया। सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के प्रतिनिधिमंडल में पाकिस्तान रेंजर से उनकी दिशा से घुसपैठ तथा ड्रोन्स के अतिक्रमण आदि विषयों को लेकर बातचीत की गई। यह अलग बात है कि पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा बीएसएफ की ओर से लगाए गए आरोपों, उठाए गए मुद्दों से ना नुकर करते रहे।

पाकिस्तान रेंजर्स ने आरोप लगाया कि भारतीय यूएवी कुछेक बार भारत-पाक सीमा के आसपास मंडराते दिखाई देते हैं। जिसका बीएसएफ की ओर से माकूल जवाब दिया गया।

इस प्रकार की कमांडर स्तर की बैठकें भले रूटीन कहीं जाती है लेकिन इसमें सरहद पर होने वाले अति गंभीर तथा गंभीर विषय उठाए जाते हैं। दो दिन पहले ही अर्निया सेक्टर की विक्रम पोस्ट पर गश्त लग रहे बीएसएफ के दो जवानों पर पाकिस्तान की ओर से बेवजह गोलीबारी की गई थी। इन दोनों घायलों जवानों को उपचार के लिए जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब यह सवाल भी उठा था कि क्या पाक रेंजर्स कि उक्त हरकत के कारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है? अतीत के अनुभव बताते हैं कि आने वाले दिनों में जब मौसम का मिजाज बदलेगा यानी खराब मौसम, बारिश तथा कोहरे का माहौल होगा, तब पाकिस्तान की दिशा से आतंकवाद को बढ़ावा देने की साजिशें शुरू हो सकती हैं। सुरक्षा जानकारों का मानना है कि इसलिए भारत-पाक सीमा पर आने वाले दिन चुनौती भरे भी हो सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि आज दोपहर भारत पाक सीमा पर हुई दोनों मुल्कों के कमांडर स्तर की बैठक में दोनों ओर से उठाएंगे मुद्दों के साथ-साथ सरहद पर शांति बनाए रखने पर भी चर्चा हुई।