स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशंस, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) को ओडिशा के भुवनेश्वर में 7वें राष्ट्रीय मीडिया कॉन्क्लेव अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है। मीडिया स्कूल को यह अवार्ड अनुसंधान और प्रकाशन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर (डॉ.) फकीर मोहन नाहक, विभागाध्येक्ष, स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन ने मुख्य अतिथि श्री अतनु सब्यसाची नायक, ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री और विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप कुमार अमात, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, ओडिशा सरकार के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त किया। यह राष्ट्रीय पुरस्कार पिछले सात वर्षों से विभिन्न मीडिया शिक्षा संस्था नों, कॉर्पोरेट घरानों और मीडिया पेशेवरों को दिया जाता रहा है। पुरस्कार समारोह में विशेष रूप से कोप्पल विश्वविद्यालय, कर्नाटक के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) बी. के रवि, पंडित दीन दयाल एनर्जी विश्वपविद्यालय, गांधीनगर के प्रोफेसर प्रदीप मलिक और प्रेस क्लडब कोलकाता के प्रेसिडेंट स्नेिहाशीष सुर उपस्थित रहे। कॉन्क्लेव के अध्यक्ष प्रो. उपेन्द्र पाढ़ी ने प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेताओं की सराहना की।
स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशंस, एमयूजे के छात्रों और शिक्षकों ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, यह पुरस्कारर हमें और अधिक उत्साह और एकाग्रता के साथ मीडिया और संचार अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। एमयूजे के प्रेसिडेंट प्रोफेसर जी.के. प्रभु, प्रो-प्रेसिडेंट, प्रो. कमांडर जवाहर एम. जांगिड़, रजिस्ट्रार, प्रो. नीतू भटनागर और डीन, कला संकाय, प्रो. कोमल औदिच्य ने स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशंस के संकाय सदस्यों और स्कॉरलर्स को बधाई दी।यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया कॉन्क्लेव (एनएमसी) हर साल 21-23 नवंबर को इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज, उत्कल विश्वविद्यालय और केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस कॉल्लेल विव में हर साल देश भर और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के कुछ हिस्सों से सैकड़ों मीडिया और संचार क्षेत्र के विद्वान, दिग्गज, शोधकर्ता और मीडिया विचारक हिस्सा लेने आते हैं।