गुजरात में बनी मेट्रो ट्रेन आगरा पहुंची, डीएम ने की पूजा

गुजरात में बनी मेट्रो ट्रेन आगरा पहुंची, डीएम ने की पूजा

आगरा, 06 मार्च । जनपदवासियों को जल्द मैट्रो की सेवा मिलेगी। इसलिए मैट्रो निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इसी बीच सोमवार को जिले में पहली मेट्रो ट्रेन पहुंची है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह ने डिपो में ट्रेन के इंजन और कोच का विधि-विधान से पूजन किया। इस दौरान मेट्रो के अधिकारी संग कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि गुजरात के सांवली में बनी मेट्रो ट्रेन सेट आज आगरा लाया गया है। मेट्रो कॉरिडोर्स का निर्माण तेज गति से चल रहा है। अगले साल फरवरी से आगरा में मेट्रो ट्रेन के संचालन का कार्य शुरू हो जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए सोमवार को मेट्रो ट्रेन का पहला सेट जनपद पहुंच चुका है।

अधिकारियों के माने तो जनपद पहुंचे पहले सेट का सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक प्रस्तावित पहले मेट्रो कॉरिडोर के लिए पीएसी मैदान में बने डिपो में ट्रायल होना है। इस मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा है, जिसमें एक बार में 974 यात्री सफर कर पाएंगे। मेट्रो ट्रेनों में आधुनिक फायर और क्रैश सेफ्टी युक्त डिजाइन की व्यवस्था की गयी है। सुरक्षा की दृष्टि से लगे 24 सीसीटीवी कैमरे डिपो में बने सिक्योरिटी रूम से ऑपरेट रहेंगे।

ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और 36 एलसीडी पैनल्स के साथ ही टाक बैक बटन की सुविधा है। टाक बैक बटन की मदद से इमरजेंसी कंडीशन में यात्री ट्रेन आपरेटर से बात कर सकेंगे। वायु प्रदूषण काम करने के लिए ट्रेनों में मार्डन प्रापल्सन सिस्टम से युक्त किया गया है। ऊर्जा सुरक्षा के लिए ट्रेनों को रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है, ताकि ब्रेक लगाए जाने से उत्सर्जित 45 फीसद ऊर्जा को फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा।